प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के दिन 29 अक्तूबर को 70 साल से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत कर दी। इस दौरान पीएम ने कुछ बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा। चाहे उनकी आय कितनी भी हो।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिमिट
इस योजना का लाभ सभी वृद्धजन को मिलेगा, चाहें वह गरीब, मध्यम वर्गीय या फि अमीर हो सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माने जाएंगे। इसका मतलब है कि आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटिजन के लिए आय लिमिट खत्म हो गई। हालांकि, बाकी नागरिकों के लिए आय लिमिट अभी भी जारी है। योजना के लाभार्थी PMJAY के तहत 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं। देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना लागू है। केवल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के निवासी को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। दरअसल, इन राज्यों ने केंद्र सरकार की इस योजना को लागू नहीं किया है। हालांकि, ओडिशा में भाजपा की सरकार बन गई। माना जा रहा है यहां पर जल्द ही इस योजना का लाभ लोगों को मिलने लगेगा।
Now, every senior citizen above the age of 70 will receive free treatment in hospitals. These senior citizens will be issued the Ayushman Vaya Vandana Card.
This scheme is expected to be a milestone. If an elderly person in the household has the Ayushman Vaya Vandana Card,… pic.twitter.com/wsC7SfVFht
— PIB India (@PIB_India) October 29, 2024
उत्तराखंड में आधार से हो रहा नामांकन
उत्तराखंड में आधार के माध्यम से बुजुर्गों का नामांकन हो रहा है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पीएमओ से निर्देश आने के बाद ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं। बतादें कि 2018 में जब आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई थी तब उत्तराखंड के 5.37 लाख परिवार इस योजना के तहत लाभान्वित हुए थे।
ऐसे बनेगा स्पेशल कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।