यह समय content creators का है। यह बात पीएम ने मन की बात में कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय के साथ बदल रहे Nature of Jobs के हिसाब से युवा खुद को तैयार करें। उन्होंने कहा- आज हमारे युवा मौलिक भारतीय कंटेंट तैयार कर रहे हैं, जिसमें हमारी संस्कृति की झलक दिखती है। इन पर दुनिया भर में नजर रखी जा रही है। आज एनीमेशन सेक्टर एक ऐसे उद्योग का रूप धारण कर चुका है जो अन्य उद्योगों को शक्ति प्रदान कर रहा है। इसमें रोजगार की असीम संभावना है।
यह भी पढ़ें : Digital Arrest Scam! ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने चेताया, बचने का तरीका भी बताया
ठीक वैसे ही जैसे VR टूरिज्म इन दिनों मशहूर हो रहा है। वर्चुअल टूर के माध्यम से आप अजंता की गुफाएं देख सकते हैं, कोणार्कमंदिर गलियारे में टहल सकते हैं या वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं। ये सभी वीआर एनीमेशन चमत्कार भारतीय रचनाकारों द्वारा बनाए गए हैं।
नए सेक्टर का हो रहा उभार
वर्तमान दौर में Nature of Jobs बदल रही हैं और नए-नए सेक्टर्स का उभार हो रहा है। जैसे गेमिंग, एनिमेशन, रील मेकिंग, फिल्म मेकिंग या पोस्टर मेकिंग। अगर इनमें से किसी में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो आपके टैलेंट को बहुत बड़ा मंच मिल सकता है। अगर आप किसी Band से जुड़े हैं या फिर Community Radio के लिए काम करते हैं, तो भी आपके लिए बहुत बड़ा अवसर है। मन की बात के 115वें संस्करण में पीएम ने युवाओं को करिअर को लेकर कई टिप्स दिए। बतादें कि पिछले कुछ वर्षों से क्रिएटिव सेक्टर में बड़ा उछाल आया है। पीएम ने कुछ उदाहरण भी दिए। वह मोटू-पतलू, छोटा भीम का नाम लेते हुए कहा कि यह कितना प्रसिद्ध है। इन सेक्टरों में जॉब की खूब संभावना है।
पीएम मोदी ने बताया कि आपके Talent और Creativity को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार का सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘Create ।n India’ इस theme के तहत 25 Challenges शुरू किए हैं। ये चैलेंजेस आपको जरूर दिलचस्प लगेंगे। कुछ चैलेंजेस तो Music, Education और यहाँ तक कि Anti–Piracy पर भी फोकस हैं। इस आयोजन में कई सारे प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशन भी शामिल हैं, जो, इन चैलेंजेस को, अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। इनमें शामिल होने के लिए आप wavesindia.org पर login कर सकते हैं। देश-भर के creators से मेरा विशेष आग्रह है कि वे इसमें जरूर हिस्सा लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं।
मेक इन इंडिया… हर वर्ग का टैलेंट आया सामने
मन की बात में पीएम मोदी मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिला है। इसमें हर वर्ग के लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। इसी वजह से अपना देश Manufacturing का Powerhouse बना। देश की युवा-शक्ति की वजह से दुनिया-भर की नजरें हम पर हैं। ऑटोमाबाइल्स, टेक्सटाइल, एविएशन, इलेक्टॉनिक्स हो या फिर डिफेंस हर सेक्टर में हम निर्यात कर रहे हैं।
अब Quality और Vocal for Local पर जोर
पीएम मोदी ने कहा अब हम मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पहली है ‘Quality’ यानी, हमारे देश में बनी चीजें विश्व मानक की हों। दूसरी है ‘Vocal for Local’ यानि, स्थानीय चीजों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर जो कुछ खरीदें वह ‘Made In India’ ही होना चाहिए। सिर्फ मिट्टी के दीये खरीदना ही ‘Vocal for Local’ नहीं है। आपको, अपने क्षेत्र में बने स्थानीय उत्पादों को ज्यादा-से-ज्यादा promote करना चाहिये। ऐसा कोई भी product, जिसे बनाने में भारत के किसी कारीगर का पसीना लगा है, जो भारत की मिट्टी में बना है, वो हमारा गर्व है – हमें इसी गौरव पर हमेशा, चार चांद लगाने हैं।