PoGoSo App : फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स का कारोबारी सम्राज्य कितना है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। ऐसा नहीं है फेसबुक शुरू करने के लिए मार्क जुकरबर्ग को कही से फंडिग हुई थी। यह सब बस दिमाग में आए एक विचार से शुरू हुआ। आज पूरी दुनिया में छाया है। यही विचार रूड़की से पासआउट दो आईआईटियन युवकों में भी आया है। उन्होंने अपने देश का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया है। ये युवक हैं रूड़की आईआईटियन अजेय शर्मा और नारायण सिंह। विजयदशमी के अवसर पर हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि लॉन्च करते ही यह हजारों की संख्या में डाउनलोड किया गया।
यह भी पढ़ें : Paragliding : साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने की कवायद
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अजेय और नारायण की पहल की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया भर में सोशल मीडिया की ताकत इतनी हो गई है कि वह किसी देश की सत्ता को झटके में उखाड़ फेंक सकती है। यह हम अपने पड़ोसी देश श्रीलंका में हाल ही में देख चुके हैं। इसलिए हमारे में अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने चाहिए। कहा, हमारे देश में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रचलन में हैं जैसे – एक्स (पूर्व में ट्वीटर), फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, या फिर व्हाट्सअप, सभी विदेशी हैं। विदेशी प्लेटफॉर्म कैसे दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देकर सामाजिक और राजनीतिक उथल–पुथल ला सकते हैं यह हम देख ही चुके हैं। ऐसे में आज देश को एक स्वदेशी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में उभर रहे खतरों से देश को सुरक्षित रखा जा सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस एप का इस्तेमाल कर स्वदेशी को बढ़ावा दें। इसपर जो कुछ आप लिखेंगे वह बात सीधे मुझतक पहुंचेगी। मैं स्वयं इसका इस्तेमाल करूंगा।
PoGoSo बनाने वाले अजेय शर्मा और नारायण सिंह कहते हैं, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए तो यह माना गया था कि दुनिया बेहतर हो जाएगी। हालांकि, यह समीक्षा का विषय है कि ये हमारे जीवन में वास्तव में कितने लाभकारी साबित हो रहे हैं। प्लेटफॉर्म का निर्माण करते समय हमारी सोच यह थी कि आज एक ऐसे सोशल मीडिया कि आवश्यकता है जहां समाज के सभी महत्वपूर्ण घटक जैसे कि सामान्य नागरिक, लघु तथा मझोले व्यवसायी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी संस्थाएं, तथा जन प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित हों। अगर आपस में एक सकारात्मक चर्चा का माहौल हो तो देश के नागरिको का जीवन स्तर समृद्ध किया जा सकता है। ऐसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से मौज-मस्ती के साथ-साथ लोगों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन भी लाया जा सकता हैं।
करोड़ों यूजर्स का समायोजन करने में सक्षम है PoGoSo
अजेय शर्मा ने बताया कि तकनीकी रूप से सशक्त यह प्लेटफार्म विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए हमने नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया है जिससे यह करोड़ों यूजर का समायोजन एक साथ कर सकने में सक्षम है। इसमें हमें डाटा की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। यूजर्स की निजी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रखी जाती है। यह मोबाइल ऐप एंड्राइड और iOS पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म पर आप अपनी आकांक्षाएं, अपेक्षाएं तथा आवश्यकताएं साझा कर सकते हैं।
सही जगह पहुंचेगी आपकी बात
PoGoSo की खास बात यह होगी कि आपकी पोस्ट को संबंधित व्यक्ति तक तुरंत पहुंचा देगी। यानी, अगर आप अपने क्षेत्र की किसी समस्या के संबंध में कोई पोस्ट करते हैं तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद संबंधित विभाग का अधिकारी और विधायक, सांसद तक यह पोस्ट तुरंत पहुंच जाएगी। यह AI आधारित है। साथ ही अपने आस-पास होने वाली सभी घटनाएं तुरंत आप तक पहुंचेगी। इस लिंक के द्वारा इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर किया जा सकता है: https://pogoso.social/install