मोदी सरकार ने 70 साल और उससे अधिक के बुजुर्गों का Ayushman Card बनाने के लिए राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आधार के माध्यम से यहां के बुजुर्गों का नामांकन किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी। इस योजना के तहत 70 पार वाले बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलेगा। बतादें कि 2018 में जब आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई थी तब उत्तराखंड के 5.37 लाख परिवार इस योजना के तहत लाभान्वित हुए थे।
उत्तराखंड सरकार राशन कार्ड धारकों को दे रही मुफ्त इलाज की सुविधा
उत्तराखंड सरकार 2019 से राज्य के सभी 23 लाख राशन कार्डधारकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा दे रही है। इनके इलाज पर आने वाला खर्चा राज्य सरकार को उठाना पड़ रहा है। अब केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी है। इससे राज्य सरकार का भार कम होगा। क्यों कि आयुष्मान के तहत होने वाले इलाज का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगा। मीडिया से बातचीत में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में यह सुविधा पहले से बुजुर्गों को मिल रही है। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित राज्य आयुष्मान योजना के दायरे से बाहर बुजुर्गों का आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
निजी बीमा का लाभ ले सकेंगे?
पीआईबी यानी प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो ने बताया कि पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ईसीएचएस, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएमपीएफ जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वह अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं। या आयुष्मान का लाभ चुन सकते हैं। यानी दोनों में से एक को चुनना होगा। पीआईबी के मुताबिक, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या राज्य कर्मचारी बीमा योजना के तहत कवर हैं वह आयुष्मान योजना का लाभ साथ-साथ ले सकते हैं।
ऐसे बनेगा स्पेशल कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।