Munsiyari के बालिका इंटर कॉलेज नमजला की बेटियां का विरोध-प्रदर्शन काम कर गया। 11वीं और 12वीं में शिक्षक न होने पर यहां की छात्राओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना-प्रदर्शन भी किया था। इन छात्राओं को स्थानीय लोगों का भी साथ मिला था। यही हाल पर्वतीय क्षेत्र के कई विद्यालयों को भी है। इससे यहां के छात्रों के साथ अभिभावकों में भी काफी आक्रोश था। इन्हीं कारणों से शिक्षा विभाग दबाव में आया। अब शासन ने पर्वतीय और दुर्गम इलाकों में 851 अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया है। इन अतिथि शिक्षकों की तैनाती प्रवक्ता संवर्ग के तहत गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के खाली पदों पर की जाएगी। बताया जा रहा है कि 851 शिक्षकों में चमोली जिले में 158 अतिथि शिक्षकों की तैनाती होगी, जिसमें भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 29, जीव विज्ञान में 24 एवं अंग्रेजी में 53 पद शामिल हैं, जबकि पिथौरागढ़ में 163 पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती होगी, जिसमें गणित में 10, भौतिक विज्ञान में 52, रसायन विज्ञान में 38, जीव विज्ञान में 28 और अंग्रेजी के 35 पद हैं।
पौड़ी जिले में 121 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यहां गणित में 24, भौतिक विज्ञान में 11, रसायन विज्ञान में 25, जीव विज्ञान में सात और अंग्रेजी में 54 शिक्षक तैनात होंगे। अल्मोड़ा में में 10, भौतिक विज्ञान में 20, रसायन विज्ञान में 26, जीव विज्ञान में 31 और अंग्रेजी के 35 पद शामिल हैं। टिहरी में 31 अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे, जिनमें गणित और भौतिक विज्ञान में एक-एक, रसायन विज्ञान में आठ, जीव विज्ञान में एक और अंग्रेजी में 20 पद हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 30, चंपावत में 81, बागेश्वर में 46 पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इन शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पहाड़ी इलाकों में शिक्षकों का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा।
#followup | टीचर के लिए धरना! कहां हो सरकार? आखिर इन बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों? #Munsiyari के नमजला बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं फिर धरने पर बैठीं। टीचर नियुक्त न होने पर 1 सितंबर से अनशन का अल्टीमेटम। @drdhansinghuk @pushkardhami @PMOIndia @dpradhanbjp @iamharishdhami pic.twitter.com/8lVTlf6s26
— Arjun Rawat (@teerandajarjun) August 27, 2024
5034 पद पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा सकती है
राज्य में अतिथि शिक्षकों के 5034 पद पहले से ही सृजित हैं। इन पदों के विपरीत 4283 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से कुछ अतिथि शिक्षक पद छोड़ चुके हैं। इसके बाद 751 पदों के लिए तैनाती की प्रक्रिया चल रही है, जबकि अब मंत्री के निर्देश के बाद 851 अन्य पदों पर इनकी तैनाती की जाएगी।