Uttarakhand Cabinet Decision : मंगलवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कई योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। महत्वपूर्ण फैसलों में पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा पहाड़ी जिलों में उद्योग लगाने में सब्सिडी देने के नियम में संशोधन किया गया है। साथ ही नगर निकायों के लिए ओबीसी आरक्षण अधिनियम को मंजूरी मिलने के बाद संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा गया, जिस पर कैबिनेट ने निकायों के ओबीसी आरक्षण अधिनियम के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Caste Reservation : राष्ट्र प्रथम – जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड भूतल एवं खनिकर्म खनिज पर्यवेक्षक सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा उत्तराखंड भू-तत्व एवं खनिकर्म अधीनस्थ प्राविधिक सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। देहरादून में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत रायवाला में नवनिर्मित वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह के संचालन के लिए सात पदों पर भर्ती को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बतादें कि यह कार्य तेज गति से चल रहा है। जल्द ही इसके पूरे होने की उम्मीद है। इसके अलावा हर जिले में वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
Uttarakhand | 36 proposals have been approved in the meeting held in the Secretariat today under the chairmanship of CM Pushkar Singh Dhami. Mainly after getting approval from the OBC Reservation Act for the municipal bodies, the related proposal was placed before the cabinet on…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2024
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- उत्तराखंड बंदी की मृत्यु पर प्रतिकर/मुआवजा राशि के भुगतान की नीति(2024) को मंजूरी। इसके अंतर्गत दो लाख से पांच लाख तक की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
- राज्य के प्रत्येक जनपद में वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह के निर्माण को मंजूरी।
- उत्तराखंड प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा(संशोधन) नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी।
- कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत सगंध पौधा केंद्र, सेलाकुई में फील्ड सहायक/मास्टर ट्रेनर के नौ अस्थाई पद सृजित करने को मंजूरी।
- विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, सूचना प्रद्योगिकी सुराज एवं विज्ञान प्रद्योगिकी अनुभाग-2 के अंतर्गत संचालित स्वयतशासी संस्था, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद (u-cost) में रिक्त पदों को अनफ्रीज कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संबंध में छह पद फ्रीज को अनफ्रीज कर दिया गया है।
- उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की हड़ताल अवधि में वेतन का समायोजन संबंधित कार्मिकों के उपार्जित अवकाश किए जाने के संबंध में निर्णय।
- कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत भगवानपुर मंडी को प्रधान मंडी बनाया जाएगा।
- शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तार को मंजूरी।
- शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से सेमीग्वाड़ क्षेत्र को पृथक किए जाने के संबंध में मंजूरी दी गई है।