काफी समय से अटकी पड़ी बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलेवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को फिर से एक सप्ताह के लिए खोल दिया गया है। जिससे अभ्यर्थी मांगी गई समस्त शैक्षणिक जानकारी व कार्य अनुभव को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर सके। यह जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी है। उन्होंने कहा कि भर्ती पिछले काफी समय से लटकी थी, इस भर्ती को शुरू करने के लिए कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग से पत्राचार किया गया।
जिसके बाद सेवा योजन विभाग ने प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए शासनादेश में आंशिक संशोधन किया है। अब संशोधित शासनादेश के तहत भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। प्रयाग पोर्टल पर आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट तैयार कर चयन किया जाएगा। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि सेवा योजन विभाग विभाग से रोजगार प्रयाग पोर्टल को 15 अप्रैल से एक सप्ताह तक खोलने के लिए पत्र भेजा जा चुका है ताकि जिन अभ्यर्थियों ने प्रयाग पोर्टल पर अपने शैक्षणिक एवं कार्यानुभव संबंधी सूचनाएं अंकित नहीं की है, वह एक बार फिर पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल अपडेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मोटे अनाज, सेब, कीवी और ड्रैगन की खेती पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी Uttarakhand सरकार